हृदय गति रुकने असम राइफल्स के जवान की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर निवासी असम राइफल्स-37 बटालियन के जवान सूबेदार हीरालाल की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। हीरालाल वर्तमान में इंफाल मणिपुर में तैनात थे। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित चंडिघाट में किया गया। सैनिक की मौत पर क्षेत्रवसियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी शोक व्यक्त किया है।
घमंडपुर क्षेत्र के निर्वतमान पार्षद कुलदीप रावत ने बताया कि घमंडपुर निवासी सूबेदार हीरालाल (52) पुत्र स्व. अजित राम वर्तमान में इंफाल मणिपुर में कार्यरत थे। 17 जून को हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई थी। सेना की ओर से घटना की जानकारी स्वजनों को दी गई। बताया कि बुधवार रात सेना उनके पार्थिक शरीर को लेकर उनके घर पहुंची। शव को देखते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल ने सैनिक के पार्थिक शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। गढ़वाल रेजीमेंटर सेंटर के सैनिकों ने सलामी देते हुए सैनिक को अंतिम विदाई दी। सैनिक हीरालाल के चार बच्चे है, जिसमें दो बेटियां व दो बेटे हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि दोनों बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। सैनिक के बड़े पुत्र मोहित व छोटे पुत्र रोहित ने उन्हें मुखाग्नि दी।