देहरादून। सहस्रधारा रोड पर आईटी पार्क क्षेत्र में जनरल स्टोर के पास कार लगाने पर मारपीट हो गई। आरोप है कि जनरल स्टोर और रेस्टोरेंट संचालक ने कई लोगों को बुलाकर कार चालक दो दोस्तों के साथ जमकर मारपीट की। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि घटना छह जुलाई की शाम की है। लेन नंबर तीन, दो बच्ची रोड, राजेश्वर नगर, फेज-6 निवासी मनू वलेचा अपने मित्र के साथ कान्हा जनरल स्टोर के पास सिंह तंदूरी ढाबे पर खाना खाने गए थे। उन्होंने अपनी कार कान्हा जनरल स्टोर के पास पार्क की थी। स्टोर संचालक ने आपत्ति जताते हुए गाड़ी हटाने को कहा। मनू ने जवाब दिया कि खाना खाने के बाद गाड़ी हटा लेंगे। क्योंकि, गाड़ी दुकान के ठीक सामने नहीं थी। इस बात पर स्टोर संचालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। तब दोनों पक्षों में बहस हो गई। आरोप है कि जनरल स्टोर और पास के रेस्तरां संचालक ने फोन करके अभिनव नेगी और तीन अन्य लोगों को बुलाया। इन लोगों ने मनू वलेचा और उनके मित्र के साथ गाली-गलौज की और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मनू को कमर, सिर और कोहनी में गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए आए। तब मनू और उनका मित्र किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।