बीडी पांडे जिला अस्पताल के डक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट
नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में एक युवक ने शराब के नशे में हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान यहां ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान के साथ मारपीट की गई। विरोध करने पर युवक ने वहां मौजूद डक्टर के साथ भी मारपीट की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मंगलवार रात एक युवक शराब के नशे में बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचा। इस दौरान उसने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। वह अचानक आपातकालीन कक्ष में घुसा, जहां उसने डक्टरों के साथ ही यहां तैनात पीआरडी जवानों से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि युवक ने पीआरडी जवान, डक्टर व अन्य स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट शुरू कर दी। युवक ने यहां मौजूद सभी को जान से मारने की धमकी भी दी। इस बीच अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले गई। अस्पताल के डक्टर प्रशांत ओली की शिकायत पर आरोपी रमोरल कंपाउंड मल्लीताल निवासी बसंत सिंह देव के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।