विधानसभा चुनाव : पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
-आचार संहिता का पालन व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है। सोमवार को पुलिस ने पाबौ व पैठाणी क्षेत्र में अद्र्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान आमजन से आचार संहिता का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई।
प्रदेश में आठ जनवरी 2022 को विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिसके तहत पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर जिले में फ्लैग मार्च व बैठकें कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को पाबौ बाजार, पैठाणी बाजार एवं चाकीसैण आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने स्थानीय नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रसाशन का सहयोग करने की अपील की। साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं निश्चित समयान्तराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करने को प्रेरित किया। फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, एसी पंकज सिंह, थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा आदि मौजूद रहे।