विधानसभा चुनाव : पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, दिन-रात वाहनों की चेकिंग जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक है, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। जिसके तहत बैरियर पर वाहनों की दिन-रात चेकिंग की जा रही है। रविवार को भी जनपद पुलिस दिनभर आचार संहिता का पालन करवाने के लिए वाहनों की चेकिंग करती रही। इस दौरान वाहन चालकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने जनपद पुलिस को विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवैध शराब, अवैध नकदी आदि पर भी नकेल कसने को कहा है। जिसके तहत पुलिस लगातार बैरियरों पर वाहनों की चेकिंग कर रही है। रविवार को क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा ने कोतवाली पौड़ी के अंतर्गत बुआखाल, पाबो आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।