देहरादून। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने मंगलवार को रोजगार और पेंशन की मांग को लेकर विधानसभा कूच किया। रिस्पना पुल बैरियर पर पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हुई। महिलाओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक सभी धरने पर डटे रहे। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष युदबीर सिंह राणा ने कहा कि सात हजार से ज्यादा गुरिल्ला करीब अठारह साल से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इस दौरान कई निर्णय लिए गए थे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद बीते साल मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के दौरान शासन स्तर पर वार्ता हुई। उस दौरान मांगों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया, जबकि अब तक कोई हल नहीं निकला। मंगलवार को एकता विहार से जुलूस निकालते हुए विधानसभा कूच करने पहुंचे गुरिल्ला के साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। करीब चार बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जैन धर्मशाला के पास लेजाकर छोड़ा। इस दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील दत्त पुंडोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव महाबीर सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भट्ट, महिला उपाध्यक्ष सुलोचना, सहसचिव यशपाल चौहान, बृजमोहन नेगी, ललित मोहन बगौली, संगीता चौधरी, टीआर जखमोला, चंद्र सिंह चौहान, सुनीत चौधरी, नीमा पंत, आनंद सिंह रावत आदि शामिल रहे।