विधानसभा अध्यक्ष ने डाला वोट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शिवराजपुर स्थित विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे लोकतंत्र का महापर्व है और मतदान प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। विकसित भारत के संकल्प को साकर करने के लिए सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए।