चमोली : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बुधवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। ऋतु खंडूड़ी सुबह वाहन से सड़क से होते हुए बदरीनाथ पहुंचीं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मंदिर में भगवान के दर्शन किए और पूजा पाठ की। बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी ने उन्हें भगवान का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए। (एजेंसी)