सहायक वन कर्मचारियों ने की लंबित समस्याओं पर चर्चा
नई टिहरी। सहायक वन कर्मचारी संघ टिहरी शाखा के पदाधिकारियों ने बैठक कर कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन पदाधिकारियों ने 11 सूत्रीय मांग पत्र वन संरक्षक भागीरथी वृत मुनिकीरेती को प्रेषित कर जल्द सभी मांगों पर उचित कार्यवाही की मांग की।
रविवार को केंद्रीय पौधालय नई टिहरी में सहायक वन कर्मचारी संघ टिहरी शाखा के जिलाध्यक्ष अजयपाल पंवार के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने बैठक कर फायर वाचरों के लंबित भुगतान को करने, वनों में लगी आग को बुझाते समय कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्घटना के लिये विभाग द्वारा बीमा कराने जाने, पीटी कांट्रेक्टर व्यवस्था को समाप्त कर खुली निविदा के आधार पर विकास कार्यों को कराये जाने की मांग की है। साथ ही पदाधिकारियों ने वनीकरण के तहत रखे जाने वाले चौकीदारों तथा ग्राम प्रहरियों को दिये जाने वाले मानदेय का भुगतान सीधा उन्हीं के बैंक खातों में किये जाने, किराये पर लिये जाने वाले क्रू स्टेशनों का लंबित भुगतान समय से करने के साथ 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की। संगठन पदाधिकारियों ने लोगों से वनों को आग से बचाने तथा आग की घटना होने पर वन विभाग सूचना देने की अपील की। मौके पर संघ के मंत्री रामस्वरुप बिजल्वाण, संरक्षक प्रेमलाल डोभाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नैथानी, फते सिंह रावत, सुंदरलाल सकलानी, सुखदेव बड़ोनी, ओमप्रकाश कुकरेती, गोपाल रावत आदि मौजूद थे।