आरटीई का भुगतान न होने पर एसोसिएशन नाराज
पिथौरागढ़। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों का भुगतान न होने पर एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को एसोसिएशन के सचिव नवीन चंद्र कोठारी ने सीईओ को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा पूर्व में विभाग ने आरटीई प्रवेश प्रकिया संपन्न होने तक बकाया धनराशि का भुगतान करने की आश्वासन दिया था। लेकिन प्रवेश प्रकिया संपन्न होने में महज दो दिन का समय बचा है और विद्यालयों को भुगतान नहीं हुआ है। विण विकासखंड में तो खंड शिक्षा अधिकारी ही अवकाश में हैं। ऐसे में आरटीई का भुगतान प्रकिया अटक गई है। इससे निजी विद्यालय संचालकों को खासी परेशानी हो रही है। कोठारी ने सीईओ से निजी विद्यालयों को आरटीई का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है।