डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि ने किया काला फीता बांध प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
चम्पावत। लोहाघाट में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि ने विभिन्न मांगें पूरी न होने पर काला फीता बांधकर कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही लंबे समय सेबीमार अभियंता गोविंद सिंह के स्थानांतरण की मांग उठाई ।
गुरुवार को संघ में अध्यक्ष अरुण वर्मा और महासचिव नवीन चन्द्र के संचालन में हुए कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगों से ग्रसित सदस्यों के बीते दो सालों से अनुरोध के बाद भी स्थानांतरण नहीं किए जा रहे हैं। जिनमें सहायक अभियंता गोविंद सिंह कुंवर भी हैं। जिन्हें यहां पर उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता पद से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति के बाद तैनाती में स्थानांतरण एक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। पूरे कार्यकाल में 17 वर्षों से दुर्गम में कार्यरत अभियंता का स्थानांतरण अति दुर्गम खंडों में कर दिया गया है। जबकि पूरे कार्यकाल में सुगम में रहे कर्मियों को फिर से सुगम दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने पर 25 से 30 नवंबर तक देहरादून में धरना प्रदर्शन, 1 से 6 दिसंबर तक जनपदवार क्रमिक अनशन, समाधान न होने पर 6 दिसंबर से उग्र आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।