एसोसिएशन ने उठाई छात्रवृत्ति आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से समाज कल्याण विभाग की ओर से प्राथमिक से माध्यमिक वर्ग तक दी जाने वाली एस सी, एस टी, ओबीसी छात्रवृत्ति की आवेदन तिथि 30 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की है।
इस संबध में मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह आर्य व महामंत्री जगदीश राठी ने कहा है कि वर्तमान में समाज कल्याण विभाग की ओर से प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत एससी, ओबीसी व एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई थी। वहीं आनलाइन आवेदन की जटिल प्रक्रिया के कारण अभी तक केवल 15 प्रतिशत छात्र ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पाये हैं। आवेदन करने वाले छात्रों व अभिभावकों को मोबाइल में ओटीपी न आने, सीएससी सेंटरों का गांवों से दूर होना सहित अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए छात्र हित में छात्रवृत्ति आवेदन तिथि को 30 जनवरी 2024 तक बढ़ाया जाना चाहिए।