अंकिता के हत्यारो की पैरवी नहीं करेगा एसोसिएशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार बार एसोसिएशन ने प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों की पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। इस संबध में अधिवक्ताओं की एक बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह दिल दहलाने वाला हादसा है। कहा कि सभी अधिवक्ता अंकिता के परिवार के साथ हैं और सभी मिलकर यह प्रयास करेंगे कि अंकिता के परिवार को शीघ्र इंसाफ मिले। मौके पर इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की मांग की गई।बैठक में उपाध्यक्ष सुनील डोबरियाल, सचिव रश्मि चंदोला जोशी, प्रवेश रावत, जसबीर राणा, आशुतोष कंडवाल, प्रकाश नेगी, सागर बिष्ट, सुनील नेगी, अमित बडोला और सुनील खत्री आदि थे।