जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कार्बेट रिसोर्ट के संचालन को लेकर चल रहा नागरिक मंच का क्रमिक अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। प्रशासन ने मंच को कार्बेट रिसोर्ट की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि, पिछले कुछ दिनों से मंच के सदस्य कार्बेट रिसोर्ट के संचालन को लेकर धरने पर डटे हुए थे। लोगों का कहना था कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी वर्षाें से कार्बेट रिसोर्ट बंद पड़ा हुआ है। जिससे इसका भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। मंगलवार को प्रकाश कोठारी, राकेश लखेड़ा, आरपी पंत, प्रवेश नवानी, गोंविंद डंडरियाल, रमेश नैथानी, इंद्रमणि देवरानी क्रमिक धरने पर बैठे। मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी ने कहा कि मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने नार्थ कार्बेट रिसोर्ट परिसर का निरीक्षण किया था। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने रिसोर्ट में पर्यटन की उम्मीदों को लेकर जिलाधिकारी को भेजी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी की इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने रिसोर्ट खुलवाने के संबंध में उचित आश्वासन दिया। मंच के महासचिव अतुल भट्ट ने बताया कि जिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद मंच ने क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया।