15 सालों से गुरिल्लों को दिया जा रहा आश्वासन
बागेश्वर। गुरिल्ला समिति की यहां आयोजित बैठक में केंद्र तथा प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पिछले 15 सालों में उन्हें आश्वासनों की घुट्टी पिलाई जा रही है। यदि इस बार उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। समिति से जुड़े लोग सोमवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गुरिल्ले पिछले 15 साल ने नौकरी व पेंशन के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकारें उनकी मांग पूरी करने के बजाए उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। यदि उन्हें समय पर नौकरी तथा पेंशन दी गई तो वह अपना जीवन यापन बेहतर ढंग से कर पाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा वह चुप नहीं बैठेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेर सिंह ने की। इस मौके पर बिशन दत्त, दिनेश चंद्र लोहनी, बसंत बल्लभ पांडेय, बिशन दत्त भट्ट, रणजीत परिहार, दमयंती, गणेश राम, ललिता प्रसाद, द्रोपती देवी, मोहन राम आदि मोजूद रहे।