श्रीनगर गढ़वाल : मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति उत्तराखंड के संयोजक मोहित डिमरी ने चंबा ब्लॉक के गजा क्षेत्र के कठूड गांव निवासी विलेंद्र असवाल को ब्लॉक का सह प्रभारी नियुक्त किया है। जारी मनोनयन पत्र में कहा गया है कि मूल निवास भू-कानून के लिए सक्रिय भूमिका को देखते हुए समिति ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। समिति उत्तराखंड राज्य के जल, जंगल, जमीन, अस्मिता, संस्कृति, और संसाधनों को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसे में असवाल भी इन मुद्दों को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में यह भूमिका निभाते हुए अन्य युवाओं को भी इस मुहिम में शामिल करेंगे। बता दें कि कठूड गांव और आसपास के क्षेत्रों में भू -माफियाओं द्वारा जमीन की खरीद फरोख्त मामले मे विलेंद्र असवाल गत काफी समय से आवाज उठाते रहे हैं। इस मामले को उन्होंने पीएमओ कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाया है। (एजेंसी)