आश्वासन के बाद पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का धरना समाप्त
नई टिहरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों सहित अन्य असुविधाओं को लेकर बीते रोज धरने पर बैठे पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का धरना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। बीते शुक्रवार को बेलेश्वर स्वास्थ्य संवर्धन समिति व पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था। स्वास्थ्य संवर्धन समिति के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद जोशी व पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकासखंड भिलंगना का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर में सरकार ने करोड़ों रुपए अस्पताल बनाने में खर्च किए हैं लेकिन आज तक चिकित्सालय में पूरे डॉक्टरों की तैनाती सहित अन्य कहीं पद रिक्त चल रहे हैं जिससे लोग को इतने बड़े अस्पताल का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है और यह करोड़ों की लागत से बना अस्पताल लोगों के लिए मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है। बीती शुक्रवार रात्रि को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूर्व विधायक भीम लाल आर्य व स्वास्थ्य संवर्धन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत कर उन्हें लिखित आश्वासन दिया की जल्द अस्पताल में सुविधाएं बहाल की जाएंगी। जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुविधाएं बहाल नहीं हुए तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम संदीप तिवारी, डॉ. श्याम विजय आदि मौजूद थे।