बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर की बादशाहत कायम, काजोल की फिल्म मां की चाल धीमी

Spread the love

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में लगी हुई है। 20 जून को रिलीज हुई इस स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म को पहले ही सुपरहिट घोषित किया जा चुका है। दूसरे सप्ताह भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आइए आपको बताते हैं सितारे जमीन पर ने 13वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, सितारे जमीन पर ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 132.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में सितारे जमीन पर का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 208 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिलहाल इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
सितारे जमीन पर के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। सितारे जमीन पर में आमिर की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। जेनेलिया ने फिल्म में आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में आमिर ने एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है।
शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन करने वाली मां की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन अच्छी ओपनिंग ली थी और वीकेंड पर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही थी। हालांकि, जैसे-जैसे सप्ताह बीता, फिल्म की कमाई में कमी आती गई। बुधवार को फिल्म ने मात्र 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब तक फिल्म कुल 24.90 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि इसका अनुमानित बजट 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *