गंदे पानी की समस्या पर कांग्रेसियों का जल संस्थान मुख्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून। गंदे पानी की लगातार बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जल संस्थान कार्यालय में 2 घंटे तक महाप्रबंधक का घेराव कर समस्या के समाधान के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया। महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने प्रदर्शनकारियों को जल्द समस्या हल होने का आश्वासन दिया। अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि गंदे पानी की समस्या बढ़ने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फालतू लाइन, आराघर बलवीर रोड, संजय कालोनी, राजेश रावत कॉलोनी, पूरण बस्ती भाग-2, मिशन स्कूल नाला, पलटन बाजार, मच्छी बाजार, ईसी रोड, आर्यनगर, डीएल रोड, न्यू रोड, चन्दर नगर, चुक्खूवाला, कांवली रोड गुरुद्वारे के आपपास की गली, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास के क्षेत्रों में लागों के घरों में गंदा पानी आ रहा है। इस कारण जनता बहुत परेशानी में है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही है। ये लापरवाही कोरोना काल मे घातक हो सकती है। पूर्व विधायक ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य से हुई खुदाई के कारण नाली-नाले व सीवेज पाइप टूट चुके हैं, जिसकी वजह से पानी सीवेज के साथ मिलकर लोगों के घरों में जा रहा है। कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी की नई लाइनें डालने का कार्य चल रहा है, उसे भी रोका जा रहा है, जिससे जनता आक्रोशित है। इन समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार क्षेत्रीय जनता ने ईई स्तर पर शिकायत की। परंतु आज तक ना ही जल संस्थान और ना ही अन्य किसी विभाग ने इसपर कार्यवाही की है। उन्होने पानी की लाइनों से जुड़े कार्यों के रुके हुए टेंडर प्रकिया को जनहित में जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।