बाबा के दर पर भक्तों की भीड़, नवाया शीश
हनुमान जयंती पर श्री सिद्धबली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: हनुमान जयंती पर श्री सिद्धबली मंदिर में श्रद्धलुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने बाबा के दर पर माथा टेक अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना की। वहीं, मंदिर परिसर में सुंदर कांड व भंडारी का भी आयोजन किया गया।
शनिवार को हनुमान जयंती पर सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री सिद्धबली बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा से आशीर्वाद लिया। कड़ी धूप में भी मंदिर परिसर में लगातार भक्तों की भीड़ पहुंच रही थी। मंदिर समिति की ओर से सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने भी सुंदर कांड पाठ में भागीदारी की। मधुर संगीत के साथ श्रद्धालु पूरे दिन बाबा के भजनों का गुण-गान करते हुए नजर आए। मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था। नजीबाबाद से अपने परिवार के साथ पहुंचे अतुल अग्रवाल ने बताया कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार में स्थिति बाबा सिद्धबली से उनकी अटूट श्रद्धा है। परिवार में कोई भी शुभ कार्य होने से पूर्व वह बाबा का आशीर्वाद लेने अवश्य आते हैं। बिजनौर निवासी कुलदीर्प ंसह ने बताया कि उन्होंने अपनी नई दुकान का उद्धाटन किया है। व्यापार बेहतर तरीके से आगे बढ़े इसके लिए वह परिवार सहित बाबा के दर्शन को पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं ने घंटों लाइन में खड़े होकर बाबा के दर्शन किए।