अथर्व व कनक सिंह रहा प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज सिद्धखाल में सीनियर व जूनियर वर्ग में अथर्व नेगी व कनक सिंह ने प्रथम, आयुष नेगी व गोपाल सिंह ने द्वितीय और आकांक्षा नेगी व कनिष्क नेगी तृतीय रहे। राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चौकड़ी में सीनियर व जूनियर वर्ग में सुमित कुमार व वंशिका प्रथम, आयुष बिष्ट व अंशिका द्वितीय और किरन व अंशुल कोटनाला तृतीय रहे। राजकीय इंटर कालेज डाबरी में सीनियर व जूनियर वर्ग में सलोनी व मुदित प्रथम, नेहा नेगी व दीपांशु नेगी द्वितीय और हेमंत चौहान व वंश कुमार तृतीय रहे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवाड़ी में जूनियर वर्ग में अंश रावत प्रथम, वंश रावत द्वितीय व आशीष कुमार तृतीय रहे।