अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
उत्तरकाशी। नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रामा सिरांई पट्टी के 22 गांव को जोड़ने वाले आम रास्ते पर कुछ लोगों के अतिक्रमण कर मरघट व गांव का रास्ता बंद करने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को नगर वासियों व रामा सिरांई के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा व आम रास्ते का अतिक्रमण हटाने समेत अतिक्रमणकारियों के खिलाफकार्यवाही की मांग की। साथ ही अतिक्रमण न हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कमल नदी के तट पर कई गांवों व नगर क्षेत्र का सामूहिक मरघट है व रामा सिरांई के मोल्टाडी, छिबाला, देवदूंग, कुमारकोट, भद्राली, धामपुर आदि दर्जनों गांव को जाने वाले आमरास्ते पर सीएचसी के बगल में कुछ शरारती तत्वों ने मकान खडाकर रास्ते पर अतिक्रमण कर बंद कर दिया है। जबकि मरघट का एक मात्र रास्ता बंद होने से जंहा लोगों को शमशान तक दाहसंस्कार को शब ले जाने में भारी दिक्कत होगी वहीं रामा सिरांई के दर्जनोंगांव की आवाजाही रूकनें से लोगों को परेशानी हो रही हैं। ग्रामीणों व वार्ड नंबर 6 के नगर वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से आम रास्ते का अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन पर कृष्णा राणा, रामाश्री, मदनमोहन सिंह, दिनेश सिंह, श्यामलाल,दीपक कुमार, जयवीर, रोशन लाल,राकेश चंद्र,मोहन,रमेश कुमार आदि कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।