रुड़की। शहर निवासी एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर ठगों ने उनके खाते से करीब 1.25 लाख रुपये की रकम निकाल ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित करम सिंह, निवासी चावमंडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 सितंबर की शाम को वे चावमंडी स्थित एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने बताया कि जब वे पांच हजार रुपये निकाल रहे थे, तभी एक युवक एटीएम में अंदर आया और बातों में उलझाकर उनका कार्ड बदल दिया। आरोपी ने करम सिंह को किसी अन्य व्यक्ति का ब्लॉक एटीएम कार्ड थमा दिया और मौके से चला गया, जिसके बाद उन्होंने वह एटीएम कार्ड जेब में डाल लिया। करम सिंह ने बताया कि इसके बाद वे पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर चले गए। 23 सितंबर को जब वे जबलपुर पहुंचे, तो मोबाइल पर ट्रांजेक्शन के मैसेज आने शुरू हो गए। जिसमें उनके खाते से कुल 1.25 लाख की रकम निकाली ली गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।