नुक्कड़-नाटक की मदद से भ्रष्टाचार पर की चोट
नई टिहरी। जी 20 शिखर सम्मलेन के परिप्रेक्ष्य में जीजीआईसी चंबा की छात्राओं ने वीसी गब्बर सिंह चौक पर भ्रष्टाचारमुक्ति को नुक्कड़-नाटक का मंचन किया। नुक्कड़-नाटक की मदद से समाज को संदेश दिया गया कि विकसित राष्ट्र बनने के लिए भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना जरूरी है। इसके लिए आदर्श समाज के निर्माण की आवश्यकता भी है। कार्यक्रम का आयोजन कर रही विद्यालय की प्रधानाचार्य किरन खण्डुड़ी ने कहा कि भ्रष्टाचार विकास व स्वस्थ समाज के निर्माण में बाधक है। इसलिए समाज में फैल कुरीतियों के साथ भ्रष्टाचार पर चोट जरूरी है। इस मौके पर छात्राओं व विद्यालय स्टाफ ने जी 20 को लेकर वृहत जानकारी भी मौके पर दी। भूतर्पूव सैनिक इंद्र सिंह नेगी व समाजसेवी सोमवारी लाल सकलानी ने भी छात्रों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों व इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर बिरेंद्र पुंडीर, कुलदीप पुंडीर, राखी राणा, आशा भट्ट, वंदना सकलानी आदि मौजूद रहे।