गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर हमला, एक आरोपित गिरफ्तार और दूसरा फरार
गोरखपुर, एजेसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निवास स्थल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी सिपाहियों पर रविवार की शाम दो अराजक तत्वों ने धारदार हथियार (दाव) से हमला कर दिया। अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे एक हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर हुई सनसनीखेज वारदात में लहुलूहान दोनों सिपाहियों को गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गोरखनाथ मंदिर को पूरी तरह सील कर फरार आरोपित की तलाश चल रही है। पकड़े गए आरोपित के पास से धारदार हथियार, लैपटाप और इंडिगो एयरलाइंस का टिकट मिला है।