देहरादून(। आईएसबीटी परिसर में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर देर रात लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक सुरक्षाकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। आईएसबीटी के कर्मचारी मूलचंद एंक्लेव, शिमला बाईपास निवासी विजय सिंह रावत ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा कि घटना बीते एक दिसंबर की रात एक बजे की। रात की ड्यूटी के दौरान उन्हें एक सुरक्षाकर्मी का फोन आया कि कुछ लड़के आपस में लड़ाई करके भाग रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर एक लड़के को पकड़ा। पूछताछ में लड़के ने बताया कि उसके साथ वाले दोस्तों ने ही उसके साथ मारपीट की है। जब सुरक्षाकर्मी उस लड़के को एंट्री गेट पर लाए, तो तभी 5-6 अन्य लड़के वहां पहुंचे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को धक्का दिया और लाठी-डंडों से दो सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में विजय सिंह रावत और एक अन्य कर्मचारी को चोट लगी। सीओ सदर अंकित कंडारी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।