आतंक पर प्रहार : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी; कई घिरे
श्रीनगर , जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक सफल एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को क्षेत्र में अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने सोपोर में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद इलाके में अभियान शुरू किया था। एनकाउंटर के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि अन्य संभावित आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है।मारे गए आतंकी के पास से कई गुप्त दस्तावेज, हथियार और बम बरामद हुए हैं। आतंकी की पहचान की जा रही है। आतंकी के एनकाउंटर सोपोर को राफियाबाद में हुआ।सर्च ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।