रुद्रपुर(। विवाद के चलते कुछ लोगों ने दो किसानों की भूमि कब्जाने का प्रयास करते हुए मारपीट की। पीड़ित किसानों की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनीष कुमार गुप्ता पुत्र रमाकान्त गुप्ता निवासी ग्राम आनंदपुर किच्छा व रमेश यादव पुत्र मुनेश्वर यादव निवासी ग्राम राघवनगर किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी भूमि चक संख्या 252अ, रकबा 0.4486 हेक्टेयर व चक संख्या-242 मिन रकबा 0.4486 हेक्टेयर बंडिया बाईपास पर स्थित है। आरोप है कि इस भूमि पर गुरनाम सिंह पुत्र दलीप सिंह, विरेन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र श्री गुरनाम सिंह, मनराज सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी मंड फार्म बंडिया किच्छा व कुलवंत निवासी खटीमा जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। 16 नवंबर को जब मनीष और रमेश को इस बात की जानकारी हुई तब वह मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने लाठी व धारदार हथियार लेकर उनके ऊपर हमला कर दिया। मौके पर चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उन्हें बचाया। पीड़ित मनीष और रमेश ने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी भूमि पर धोखाधड़ी व बेईमानी से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।