रन फॉर योगा के जरिए आमजन को योग से जोड़ने का प्रयास

Spread the love

पिथौरागढ़। सीमांत में आयुष विभाग की ओर से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आमजन को योग से जोड़ने के लिए रन फॉर योगा कार्यक्रम हुआ। रविवार को नगर के टकाना में कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर कल्पना देवलाल ने रीबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, नेहरू युवा केंद्र, आईटीबीपी के जवानों ने हिस्सा लिया। बाद में डीएम विनोद गोस्वामी ने रन फॉर योगा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टकाना कलक्ट्रेट से शुरू हुई दौड़ बाजार के विभिन्न हिस्से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। इस दौरान रन फॉर योगा में शामिल लोगों ने योग के लाभ बताकर आमजन को योग के लिए प्रेरित किया। यहां सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, एसडीएम वैभव कांडपाल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा, सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल, सीटीओ लक्ष्मण सिंह टोलिया, अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजेश जोशी, नोडल अधिकारी डॉ. बीपी जोशी, सह नोडल अधिकारी डॉ. हेमलता पायर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योत्सना सनवाल, डॉ. ममता रानी, डॉ. सरोज मिश्रा, डॉ. उषा बृजवासी, फार्मेसी अधिकारी शैलेंद्र, रविंद्र पटियाल, शैलेश कंसवाल, हरिभूषण, ललित मोहन जिला, वैभव दीक्षित, बीरेंद्र, रवींद्र, अभय पटियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *