रुद्रपुर। तहसील परिसर के अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखकों ने विधायक राजेश शुक्ला को ज्ञापन देकर किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों को रुद्रपुर तहसील से हटाकर किच्छा तहसील में जोड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में किच्छा तहसील का विभाजन कर रुद्रपुर नई तहसील वर्ष बना दी गई थी। जिसमें किच्छा विधानसभा के ग्राम लालपुर, कुरैया, कोठा, गंगापुर पटिया, लोहरी, लोहरा, खमरिया, रामेश्वरपुर शामिल कर दिए गए। इस कारण किच्छा तहसील क्षेत्र अत्यंत छोटा हो गया है। तहसील छोटी होने के कारण यहां का व्यापार प्रभवित हुआ एवं किच्छा की उन्नति एवं प्रगति में गिरावट आई है। इसलिए किच्छा के विकास के लिए रुद्रपुर में शामिल किए गए सभी गांवों को किच्छा तहसील में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने वालों में जीवन चंद जोशी, अरविंद कुमार शर्मा, रोहित शर्मा, महेश चंद सागर, दिनेश कुमार, अभिषेक शर्मा, श्यामसुंदर तिवारी, अमित जोशी, संदीप कुमार, शकील अहमद, रमाकांत शर्मा, सोनल कुशवाहा, नंदन, सुमित शर्मा, देवेंद्र शर्मा, प्रेम सिंह थे।