आवासीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों को करें आकर्षितरू मर्तोलिया

Spread the love

पिथौरागढ़। राजकीय आश्रम पद्घति उच्च माध्यमिक विद्यालय रांथी में आयोजित जनजाति समुदाय के आदर्श बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर हुई प्रतियोगिता में निबंध में विक्रम सिंह तथा चित्रकला में प्रदीप कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल आए विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य रामदत्त जोशी द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजकीय आश्रम पद्घति विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत हुए बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में तोमिक निवासी विक्रम सिंह प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता में मदकोट निवासी प्रदीप कुमार द्वितीय, गिरगांव निवासी मनोज कुमार तृतीय, बागेश्वर निवासी मनीष कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदत्त जोशी द्वारा स्वयं से इन विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के हाथों से पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित की जानी चाहिए। उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा अपनी ओर से नगद पुरस्कार दिए जाने की परंपरा शुरू करने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बड़े इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए। इसके लिए हमें अभिभावकों को इन विद्यालयों के प्रति आकर्षित करने के लिए एक प्लान बनाना चाहिए। पंचायत प्रतिनिधि भी इस कार्य के लिए हर संभव मदद करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदत्त जोशी द्वारा बताया गया कि शिक्षकों की कमी के बावजूद उपनल कर्मचारी तथा अफिशियल स्टाफ द्वारा अध्यापन कार्य कर अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को उनके द्वारा नियमित अतिरिक्त रूप से अध्यापन कराया जा रहा है। विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभिभावक कैलाश राम, शिक्षक नित्यानंद मिश्रा, अमित शर्मा, हेम जंगपांगी, पविंदर जंगपांगी, चंद्र सिंह नेगी, तथागत सिंह खपा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *