एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ने मनाया 21वां राज्य स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस ़ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र कोठार, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल व उपप्रधानाचार्य विपिन जदली ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंगलवार को राज्य के 21वें स्थापना दिवस पर प्रधानाचार्या आरती कंडवाल ने बताया कि एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के स्वयंसेवियों ने विद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र उदयरामपुर, नयाबाद व विद्यालय परिसर के आस-पास स्वच्छता रैली के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया। इसके बाद कशिश गुसाँई ने उत्तराखण्ड राज्य के बारे में सभी स्वयंसेवियों को अपने भाषण से अवगत कराया। छात्रा आँचल चौधरी ने पर्वत-पर्वत सुन्दरतम् गीत गाकर सभी को आकर्षित किया। इस दौरान विद्यालय में निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कशिश गुसाँई ने प्रथम, आँचल चौधरी ने द्वितीय व प्रियांशु भटट ने तृतीय स्थान, वहीं निबन्ध प्रतियोगिता में तमन्ना नेगी ने प्रथम, श्रेया कण्डवाल द्वितीय व निधि नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक महोदय प्रकाश चन्द्र कोठारी ने छात्रों को आर्शीवाद रूपी शब्दों के साथ किया। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी विपिन सिंह रावत ने किया।