धुरंधर को रिलीज से पहले टक्कर दे रही अतवार 3, एडवांस बुकिंग में दिखा गजब नजारा

Spread the love

अभिनेता रणवीर सिंह के लिए दिसंबर, 2025 बड़ी सफलता लेकर आया है। 83 और रॉकी रानी की प्रेम कहानी से उनके करियर में जो कसर अधूरी थी, धुरंधर ने वह पूरी हो गई है। फिल्म की चर्चा हर तरफ है। लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। धुरंधर को टक्कर देने अतवार 3 आ रही है। या कहें कि एडवांस बुकिंग में टिकटों की कीमत के आधार पर अभी से टक्कर देना शुरू कर चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अतवार: फायर एंड एश एडवांस बुकिंग में तहलका मचा रही है। प्रीमियम आईमैक्स फॉर्मेट में फिल्म के टिकटों की कीमत सांतवें आसमान पर है। दिल्ली में नाइट शोज के आईमैक्स2 3डी टिकटों की कीमत 2,400 रुपये पहुंच गई है, जबकि सामान्य टिकट 1 हजार रुपये हैं। मुंबई में टिकटों की शुरुआती 400 रुपये से लेकर 1,810 रुपये तक पहुंच गई है। 13 लाख से ज्यादा भारतीय दर्शकों ने फिल्म में रुचि दिखाई है।
अतवार: फायर एंड एश 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग में टिकटों की बिक्री ऐसी रही, तो यह भारत में किसी हॉलीवुड रिलीज के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है।
धुरंधर के टिकट मुंबई में 2,220 रुपये और गुरुग्राम में 2,100 रुपये प्रति व्यक्ति बिक रहे हैं। इस लिहाज से देखें तो अतवार 3 टिकटों की कीमत मामले में धुरंधर को टक्कर दे रही है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *