महोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा, लोक गीतों पर झूमे दर्शक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: धुमाकोट महोत्सव के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोक कलाकार संजय रावत व शकुंतला बुड़ाकोटी के गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने भी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने सभ्यता को बचाने का संकल्प लें। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के लोक गायक संजय रावत ने गणेश वंदना से की। लोक गायिक शकुंतला रावत ने गढ़वाली, कुमांऊनी व अन्य लोग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। महोत्सव में दर्शक लोक गायकों के गीतों पर झूमते हुए नजर आए। इस दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर भाजपा सतीश घिल्डियाल, अर्जुन पटवाल, मधु बिष्ट, संदीप गुसाईं, मनोज पटवाल, दीनदयाल कंडारी, कमलेश कंडारी, सुरेंद्र प्रताप, वीरेंद्र पटवाल, गबर सिंह, गणेश रावत, विजय पाल सिंह, ललित पटवाल आदि मौजूद रहे।