आडिशन में पास कलाकारों को टिहरी झील महोत्सव में दिया जायेगा मंच
नई टिहरी। टिहरी झील महोत्सव 2021 में हुनर दिखाने वाले कलाकारों के लिए जिला प्रशासन ने आडिशन की शुरूआत की है। आडिशन में अब्बल रहने वाले कलाकारों को टिहरी झील में मंच उपलब्ध करवाया जायेगा। डांसिंग, सिंगिंग व पेटिंग में खुद को साबित करने वाले कलाकारों को पुरूस्कृ़त भी किया जायेगा। डांसिंग, सिंगिंग व पेंटिंग विधाओं में रुचि रखने वाला कोई भी कलाकारों व उनके दलों का तहसील स्तर पर आडिशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कलाकार व उनके दल भाग ले सकते हैं। चित्रकला के लिए प्रतियोगिता का आयोजन 6 फरवरी को व गायन के लिए ऑडिशन 4 फरवरी को तहसील टिहरी के अन्तर्गत जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), तहसील प्रतापनगर के अन्तर्गरत पीएसबी डिग्री कालेज लंबगांव, तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल, तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल, तहसील नरेंद्रनगर अन्तर्गरत टाउन हॉल नगर पालिका नरेंद्रनगर व तहसील धनोल्टी के अन्तर्गरत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल थत्यूड़ में निर्धारित किया गया है। जबकि डांसिंग के ऑडिशन को तिथि 5 फरवरी व आयोजन स्थल के रूप में दो स्थानों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नई टिहरी व टाउन हॉल नगर पालिका नरेंद्रनगर में किया जायेगा। ऑडिशन में आयोजन स्थलवार गायन विधा में 2-2 व डांसिंग में 5-5 सफल प्रतिभागियों का चयन किय जायेगा। पेंटिंग में आयु वर्ग के अनुसार 14 वर्ष तक के 2-2 व 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2-2 सफल प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया जायेगा। इन आडिशन में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागी को सुबह 9 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण करवाना होगा। तहसील स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा।