श्रीनगर : बैकुंठ चतुर्दशी मेले के दौरान होने वाले श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता (श्रीनगर स्टार नाइट) के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं। पहले दिन श्रीकोट गंगानाली में गायन एवं नृत्य के ऑडिशन हुए। तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर चलने वाले ऑडिशन के बाद अंतिम रूप से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। महापौर आरती भंडारी ने कहा कि श्रीनगर के युवाओं में अद्वितीय प्रतिभा है और श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता उनका मंच है। हम नगर निगम के माध्यम से उन्हें ऐसा अवसर देना चाहते हैं, जिससे वे अपने हुनर को निखार सकें और राज्य व देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के समन्वयक संजय राणा ने बताया कि अब तक लगभग 60 फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। श्रीकोट में आयोजित ऑडिशन में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑडिशन में पार्षद अंजनी भंडारी, अंजना रावत राजेंद्र नेगी, नवीन कुमार पंकज सती आदि मौजूद रहे। 17 अक्तूबर को मंगलम वेडिंग प्वाइंट उफल्डा में तथा 18 अक्तूबर को नगर निगम सभागार में ऑडिशन होंगे। (एजेंसी)