औली में आयोजित बेसिक और अग्रिम पर्वतारोहण कोर्स का हुआ समापन
चमोली। साहसिक खेलों एवं प्रशिक्षण के लिए विख्यात पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल औली में 13 दिनों तक चला बेसिक एवं अग्रिम पर्वतारोहण कोर्स का मंगलवार को समापन हो गया है। प्रशिक्षण शिविर में 99 लोगों ने प्रतिभगा किया। उप महानिरीक्षण एवं प्रधानाचार्य आईटीबीपी औली की अध्यक्षता में संपन्न हुए कोर्स में बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, महिला कर्मी ने चट्टानरोहण, आइस एंकर, रॉक क्राफ्ट, स्नो क्राफ्ट, आइस क्राफ्ट और रीवर रेस्क्यू संबंधी विषयों का विस्तृत जानकारियां प्राप्त की। बेसिक पर्वतारोहण कोर्स में भूपेश नौटियाल, सहायक सेनानी/जीडी को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी और अग्रिम पर्वतारोहण कोर्स में दिलीप शान, सहायक सेनानी/जीडी को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी चुना गया। कोर्स के सफलतापूर्वक समापन के अवसर पर गम्भीर सिंह चौहान, उप महानिरीक्षक/ प्रधानाचार्य, पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान औली द्वारा कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उक्त दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया और कोर्स में शामिल और उत्तीर्ण हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी।