औरंगाबाद यूपी का चालक कार के अंदर मृत अवस्था में मिला
बैंगलूरू के यात्रियों को लेकर जा रहा था बदरीनाथ और केदारनाथ
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर द्वारा यात्रा सीजन को देखते हुए नर्सरी रोड पर बनाई गई अस्थाई पार्किंग में कार के अंदर चालक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे पुलिस की मदद व 108 सेवा के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि कार चालक आकाश पुत्र मैनपाल निवासी हाउस नंबर 64 कृष्णा नगर औरंगाबाद बागपत उत्तर प्रदेश, बैंगलूरू के यात्रियों को लेकर ऋषिकेश से बदरीनाथ, केदारनाथ जा रहा था। 30 अप्रैल को यहां होटल में यात्रियों को छोड़ने के बाद वह कार पार्किंग में लगाने तथा सोने के लिए जाने को कहकर निकल गया था। सुबह जब साथ आए लोगों ने करीब आठ बजे चालक को फोन किया तो उसके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। फोन न उठाने पर चालक की तलाश की गई तो वह गाड़ी के अंदर अचेत अवस्था में सोया हुआ दिखाई दिया। उन्होंने जब कार का दरवाजा खोला और आवाज दी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। कहा मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अचेत व्यक्ति को वाहन के अंदर से निकालकर एंबुलेंस 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)