नई दिल्ली, नागपुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़े विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ़ से अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर का बयान सामने आया है। उन से पूछा गया कि क्या अभी भी औरंगजेब प्रासंगिक है? उन्होंने कहा, किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है। पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है, साथ ही मुगल बादशाह को लेकर उन्होंने कहा, औरंगजेब प्रासंगिक नहीं है।
क्रस्स् की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक 21 से 23 मार्च तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुरू होने जा रही है। कल ही औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर से बवाल की खबर सामने आई थी। यहां दो गुटों में पथराव के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।