Monday, January 13, 2025
Latest:
खेल

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, नाथन मैकस्वीनी को मिला मौका

Spread the love

-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
नईदिल्ली, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेलना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी टीम घोषित की गई है।पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम में नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस को शामिल किया गया है।ऐसी उम्मीद है कि 25 वर्षीय मैकस्वीनी पर्थ टेस्ट से अपना डेब्यू कर सकते हैं।आइए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर एक नजर डालते हैं।ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए मार्कस हैरिस को टीम में नहीं चुना है। वह भी पहले टेस्ट के लिए दावेदार माने जा रहे थे।शीर्षक्रम के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए खेलते हुए पहले अनौपचारिक टेस्ट में 17 और 36 रन के स्कोर किए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 74 और 0 रन बनाए थे।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट में 25.29 की औसत से 607 रन बनाए हैं।
मैकस्वीनी ने हाल ही में भारत-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए प्रभावित किया था। उन्होंने पहले मैच में 39 और 88* रन के स्कोर किए थे। इसके बाद दूसरे मैच में 14 और 25 रन बनाए थे।ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
लियोन टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिन विकल्प हैं, जबकि लाबुशेन और हेड जैसे खिलाड़ी आवश्यकता पडऩे पर अन्य गेंदबाजी विकल्प के रूप में काम कर सकते हैं।कैरी पहली पसंद के विकेटकीपर बने हुए हैं। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पिछले महीने 2 शतक लगाए थे।इंग्लिस का चयन न केवल एक बैकअप विकेटकीपर के रूप में है, बल्कि वह रिजर्व बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।
इस बार लम्बे समय के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। बता दें कि आखिरी बार दोनों देशों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1991-92 में खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता था।पिछले दौरे में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया था। यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका था जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!