श्रीनगर गढ़वाल : मलेथा क्षेत्र में लागू प्राधिकरण के फ्रीज जोन के जीओ को निरस्त करने की मांग को लेकर बुधवार को देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा ने कीर्तिनगर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। मलेथा के ग्रामीणों ने देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन प्रेषित किया। गणेश भट्ट ने कहा कि रेलवे परियोजना शुरू होने से पूर्व स्थानीय ग्रामीणों को किसी भी जिला प्राधिकरण के कानून और धारा 07 के लागू होने के विषय में नहीं बताया गया था। जब आज ग्रामीण अपने मकान दुकान आदि के निर्माण कार्य कर रहे हैं तो उन्हें टिहरी जिला विकास प्राधिकरण द्वारा काम रुकवा कर नोटिस भेजे जा रहे हैं। कहा कि ना तो वर्तमान में सुरंग में हुए विस्फोटों से हुए नुकसान के सापेक्ष मुआवजा दिया जा रहा है और न ही प्राधिकरण द्वारा मलेथा में रेलवे स्टेशन के 400 मीटर दायरे में नए निर्माण कार्यों नहीं होने दिए जा रहे हैं। भट्ट ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी को वर्ष 2024 में ही इस प्राधिकरण के लागू होने की जानकारी थी, लेकिन उनके द्वारा भी मलेथा के ग्रामीणों को गुमराह किया गया और इस काले कानून को लागू होने दिया गया, जिससे यह प्रतीत होता है कि भविष्य में रेलवे स्टेशन के पास स्थित भूमि पर बड़े बड़े उद्योगपतियों को सरकार कब्ज़ा देना चाहती है। वार्ता में ग्रामीणों ने कहा कि यदि भेजे गए नोटिस वापस ना लिए गये और शीघ्र ही मलेथा को फ्रीज जोन करने वाले जीओ को निरस्त ना किया गया तो शीघ्र ही क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार के विरुद्ध बड़ा आन्दोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। मौके पर विजय रावत, रविन्द्र बिष्ट, अचल नेगी, जयवीर राणा, अनिल भट्ट, समाजसेवी बीना नेगी, कल्पना बलूनी, रज्जन नेगी, नरेंद्र गुसाईं आदि मौजूद थे। (एजेंसी)