प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बगैर निर्माण पर जारी किया नोटिस
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित सरना कोठी के समीप नक्शा पास किए बगैर हो रहे व्यावसायिक निर्माण को ध्यान में रखते हुए विगत दिवस प्राधिकरण ने भवन को सील कर दिया था। मामले में मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ने भवन स्वामी को नोटिस जारी कर 10 अप्रैल तक प्राधिकरण में पक्ष रखने को कहा है। नैनीताल रोड स्थित सरना कोठी के समीप विगत दिवस प्राधिकरण के समक्ष नजूल भूमि में बगैर नक्शे के व्यावसायिक निर्माण किए जाने और भवन के एक कक्ष में धार्मिक गतिविधियां चलने की शिकायत मिली थी। जिसे लेकर कुछ लोगों ने क्षेत्र में हंगामा किया था। इस दौरान धर्मगुरु के साथ अभद्रता किए जाने का भी आरोप लगाया गया था। विरोध में सैकड़ों लोगों ने थाने में जमा होकर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिवाचा सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सोमवार को निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया था। मंगलवार को प्राधिकरण की संयुक्त ने भवन स्वामी को नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें 10 अप्रैल तक प्राधिकरण में प्रस्तुत होकर नक्शा व भूमि के स्टेटस को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।ाचा सिंह ने बताया कि मामले में भवन स्वामी की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि प्राधिकरण की सुनवाई के दौरान भूमि का स्टेटस तय हो जाएगा। इस दौरान यदि भूमि के नजूल होने की पुष्टि होती है तो नगर निगम की ओर से मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।