नई टिहरी। प्रदेश में नदी-नालों सहित प्राकृतिक जल स्रोतों के किनारे अवैध निर्माण के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण ने रविवार को कार्रवाई की। प्राधिकरण ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के तपोवन क्षेत्र में 4 निर्माणाधीन कार्यों को सील कर दिया। डीएम/उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नितिका खंडेलवाल ने शनिवार को तपोवन क्षेत्र में सीलिंग की कार्यवाही कराई। बताया कि सील किए गए निर्माण कार्य में वरुण कुमार बांगा, आरती पंवार, दुर्गेश, जयंत कुमार मलिक के निर्माण शामिल है। बताया कि सभी निर्माण कार्य नाले के किनारे किए जा रहे थे। जिससे भविष्य में भारी जानमाल की हानि की संभावना को देखते हुए प्राधिकरण की टीम ने यह सीलिंग की कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा के दृष्टिगत आगे भी जिला प्रशासन द्वारा ऐसी कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने सभी विभागों को अवैध निर्माण पर पैनी नजर रखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। टीम में डीडीए के सहायक अभियंता पंकज पाठक, कनिष्ठ अभियंता विपिन कोठारी, रघुवीर सिंह, उमंग नौटियाल आदि मौजूद थे।