जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ऑटो यूनियन सिम्बलचौड़ से जुड़े एक ऑटो चालक ने कुछ ऑटो चालकों पर मारपीट, गाली-गलौज का आरोप लगाया है। ऑटो चालक ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। चालक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
ऑटो चालक नरेन्द्र कुमार ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती मंगलवार रात को करीब साढ़े सात बजे सवारी बैठाने के दौरान एक ऑटो चालक ने उसके साथ गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा। जब उसने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। उसने मेरे मुंह पर घूसे मारे, जिस कारण मेरे दांतों में काफी दर्द हो रहा है। उक्त ऑटो चालक ने मेरे जूते भी कहीं फेंक दिये। उन्होंने कहा कि ऑटो यूनियन सिम्बलचौड़ से जुड़े एक ऑटो लालबत्ती से सुखरौ पुल तक चलते है और प्रति सवारी 10 रूपये किराया लेते है। कुछ ऑटो चालक उन्हें 15 रूपये प्रति सवारी किराया लेने को कहते है। इसी बात को लेकर वह अक्सर लड़ाई झगड़ा करते रहते है। जबकि इन लोगों का परमिट 15 किलोमीटर दायरे का बना हुआ है। नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जब वह कोटद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उन्होंने उपजिलाधिकारी से कोटद्वार पुलिस को उक्त ऑटो चालकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।