ऑटो चालकों मालिकों ने की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग
हरिद्वार। न्यू पंचपुरी ऑटो, विक्रम कल्याण समिति सेक्टर-2 यूनियन की बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार ऑटो चालकों व मालिकों को आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ 2 वर्ष का टैक्स माफ करने, ऋण की किश्तों की अदायगी का समय बढ़ाने व इंश्योरेंस में छूट दिए जाने की मांग की है। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 दिशा निर्देश अनुसार आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष प्रिंस लोहट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आधी सवारी क्षमता के साथ सार्वजनिक वाहन चलाने की घोषणा की थी। लेकिन पिछले वर्ष कोविड लॉकडाउन की तरह किराया वृद्धि नहीं की गई। हरिद्वार का पूरा कारोबार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। लॉकडाउन की वजह से इस समय यात्री हरिद्वार नहीं आ रहे हैं। केवल स्थानीय लोग ही ऑटो विक्रम आदि का उपयोग कर रहे हैं। किराया वृद्धि न होने से वाहन चालकों के लिए परिवार का भरण पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया है। ऊपर से डीजल के मूल्यों में वृद्धि की भी मार ऑटो चालकों को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे ऑटो विक्रम चालकों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ दो वर्ष का टैक्स माफ किया जाए, बैंक व निजी फाईनेंस कंपनियों से लिए ऋण की किश्तों की अदायगी का समय बढ़ाया जाए और इंश्योरेंस में छूट दी जाए। बैठक में राजेश भट्ट, आदेश पंडित, सुरेश राणा, हरीश अरोड़ा, सुशील चौहान, संजीव, हरिओम झा, पंकज चौहान, बाला, मुदित तिवारी, गुरदीप सिंह, कुलदीप कुमार, रामकुमार, शमीम, इसरार, निसार, लाला, नन्हा आदि उपस्थित रहे।