ब्लॉक मुख्यालय के क्रीड़ा मैदान में ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने किया प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। पहले दिन दौड़, खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने किया। उन्होेंने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें खेल को खेल भावनाओं से खेलने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी भविष्य के करियरका एक हिस्सा है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास भी करता है। कहा कि खेलों इंडिया की तर्ज पर युवा अपने क्षेत्र, जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस मौके पर आयोजित बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में वंश जीपीएस थापली, आयुष जीपीएस ओलना, शिवांश जीपीएस सीरों, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में वंश जीपीएस थापली, आयुष, रोहित अगरोड़ा, बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में इशिता जीपीएस बिलखेत, प्रिया जीपीएस फलदा, प्रिया जीपीएस किमोली, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रियांशी जीपीएस रिंगवाड गांव, मानवी जीपीएस गोठिडा, प्रिया जीपीएस किमोली ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल, खेल समन्वयक सुभाष चंद्र, गिरीश मोहन शैलानी, संजीव ग्वाड़ी, अनिल भट्ट, दीपक सजवाण, प्रेम प्रकाश कुकरेती आदि शिक्षक मौजूद रहे।