कर्णप्रयाग में शरद एवं शीतकालीन प्रतियोगिताएं शुरू
चमोली। शनिवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान में संकुल स्तरीय शरद एवं शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पहले दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में दीपिका और कान्हा प्रथम, 100 और 200 मीटर दौड़ मे ईशा और दिव्यांशु प्रथम, 400 मीटर में दीपिका और शिवा प्रथम रहे। वहीं जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दिव्या और अंश कुंवर प्रथम, 200 मीटर दौड़ में दीक्षा और गीतांशू प्रथम, 400 मीटर में सिमरन और अंकुश चौधरी प्रथम तथा 600 मीटर दौड़ में वंदना और राहुल प्रथम रहे। लंबी कूद के जूनियर वर्ग में स्नेहा और हिमांशु प्रथम रहे। इस दौरान समाजसेवी और कर्णभूमि क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक रामष्ण भट्ट ने प्रतिभागी बच्चों के लिए 5 हजार की नकद सम्मान राशि प्रदान की। वहीं बच्चों को पूरे मनोबल से खेल भावना को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोली, चेतन मनोड़ी, आलम पंवार, मनीष डिमरी, सावित्री मिंगवाल, राकेश पुरोहित, हरीश नेगी, अन्नपूर्णा डिमरी, विमला गिरी, दिनेश भट्ट, एलपी भारद्वाज आदि मौजूद थे।