शरदकालीन प्रतियागिता शुरू, गौतम व स्वाति दौड़े सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक की बेसिक स्कूल की ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता डाडामंडी स्थित खेल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई है। 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गौतम भंडारी और स्वाति प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। गत वर्ष के चैंपियन जूनियर हाईस्कूल के छात्र शिवम ने मशाल के साथ मैदान का परिभ्रमण किया। इस मौके पर 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली के गौतम भंडारी ने प्रथम, खरीक के अंशु सिंह ने द्वितीय व हिलोगी के कर्ण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में जूनियर हाईस्कूल बमोली की स्वाति ने प्रथम, जूनियर हाईस्कूल लंगूरी की तनीषा ने द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर डाडामंडी की सलोनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर बीईओ डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश सिंह गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिष्ट, राजमोहन नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन चौधरी, रविंद्र सिंह, प्रभाकर डोबरियाल, मुन्नी देवी, उषा देवी, कमलेश्वरी देवी, कैलाश बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता छत्रपाल सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट, प्रधानाचार्य रोशन सिंह, एबीडीओ संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
—————-