रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
चमोली। दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का राइका नारायणबगड़ के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिहं टोलिया के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रथम, द्वितीय स्थान के साथ पुरुष्त किया गया, इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक बीरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया गया एवं खिलाड़ियों को खेलों के महत्व के साथ-साथ उन्हें अनुशासित होकर खेलने के लिए प्रेरित किया, अण्डर-19 बालक वर्ग कबड्डी में जनता इंटर कालेज बूंगा नैणी ने राइ का नारायणबगड़ को 23-21 से हराकर बालक वर्ग की प्रतियोगिता को अपने नाम किया। अंडर -17 बालिका बर्ग खो-खो में रा इ का भगवती ने रा बा इ कालेज नारायणबगड़ को हराकर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता अपने नाम जीती, इस अवसर पर ब्लाक क्रीड़ा प्रभारी बसंती फरस्वान , सह प्रभारी देवेन्द्र कुमार, अनूप रावत, भुवेन्द्र बिष्ट, हरेंद्र सिंह, संतोष फोनियां, दीपक नेगी एवं विभिन्न विद्यालयों से आये समस्त व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहीं, मंच संचालन चिन्तामणि देवराड़ी एवं भरत सिंह नेगी के द्वारा किया गया॥