अवैध खनन की राजस्व विभाग ने पैमाइश की
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव एक्कड़ कला स्थित खेतों में हुए मिट्टी के अवैध खनन की राजस्व विभाग ने पैमाइश की। पैमाइश की रिपोर्ट के आधार पर खेत स्वामियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। गांव एक्कड़ कला स्थित खेतों और रो नदी में पिछले कई दिनों से माफिया अवैध खनन कर मिट्टी को ठिकाने लगाने में लगे थे। सूचना पर जिलाधिकारी के आदेश अनुसार उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर मौके से तीन पोकलैंड और छह डंपरों को पकड़ा था। सभी वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर अवैध खनन में सीज किया गया है। गुरुवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के आदेश पर कानूनगो ऋषिपाल सिंह चौहान टीम के साथ एक्कड़ कला में खेतों में पहुंचे और खनन से बने गड्ढों की पैमाइश की है। कानूनगो का कहना है कि पैमाइश की रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जायेगी। इसके बाद खेत मालिक पर जुर्माना की कार्रवाई की जायेगी। उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया अवैध खनन से बनाये गये गड्ढों की पैमाइश की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।